28 साल के पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की रविवार, यानी 29 मई को हत्या हो गई। इस खबर से हर कोई शॉक में है। ऐसे में सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए सिद्धू को याद करके दुख जाहिर कर रहे हैं। जहां मीका सिंह ने सिद्धू की हत्या को शर्मनाक बताया है, वहीं मुनव्वर फारूकी ने लिखा कि सिद्धू के बारे में पोस्ट करते हुए उनके हाथ कांप रहे हैं।
मीका ने सरकार से अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने की रिक्वेस्ट की
मीका ने सिद्धू के साथ एक फोटो शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा, “मैं हमेशा कहता हूं कि मुझे पंजाबी होने पर गर्व है, लेकिन आज मुझे यही बात कहते हुए शर्म महसूस हो रही है। 28 साल का एक यंग टेलेंटेड लड़का, जो इतना पॉपुलर था, उसका फ्यूचर ब्राइट था, लेकिन उसे पंजाब में ही पंजाबियों ने मार दिया। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। मेरी प्रार्थना उसकी फैमिली के साथ है। मैं पंजाब सरकार से रिक्वेस्ट करता हूं कि वो अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। यह दिल तोड़ देने वाला है।”