मणिपुर, गोवा और उत्तराखंड में अगला CM कौन होगा, भाजपा जल्द इसका ऐलान कर सकती है। गृहमंत्री अमित शाह के घर शनिवार देर रात तक चली तीनों राज्यों के नेताओं की बैठक में नामों पर सहमति बन गई है। उत्तराखंड में आज विधायक दल की बैठक में इसका ऐलान होगा, तो मणिपुर में CM का नाम फाइनल करने केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और किरेन रिजिजू आज इंफाल पहुंचेंगे। वहीं, गोवा में प्रमोद सावंत की ताजपोशी लगभग तय है।
अमित शाह के घर हुई बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मणिपुर के कार्यवाहक सीएम एन बीरेन सिंह और गोवा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के अलावा राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी एल संतोष भी मौजूद रहे।
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और किरेन रिजिजू इंफाल जाएंगे
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और किरेन रिजिजू पर्यवेक्षक के तौर पर रविवार सुबह इंफाल पहुचेंगे। उनके साथ बीरेन सिंह और बिस्वजीत सिंह भी रहेंगे। वहां वे BJP विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे। पहले ये माना जा रहा था कि एन बीरेन सिंह दोबारा राज्य के CM बनेंगे, लेकिन अब इस रेस में वरिष्ठ विधायक टी विश्वजीत सिंह का नाम सामने आ रहा है। इससे पहले पार्टी के शीर्ष नेताओं ने दोनों को दिल्ली बुलाया गया था।