भारत आने के लिए मोईन अली को नहीं मिला वीजा

भारत आने के लिए मोईन अली को नहीं मिला वीजा

26 मार्च से आईपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत होने जा रही है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले CSK खेमे की टेंशन काफी बढ़ गई है। दरअसल, स्टार ऑलराउंडर मोईन अली को पिछले 20 दिनों से भारत आने के लिए वीजा नहीं मिला है।

21 मार्च तक वीजा मिलने की उम्मीद
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नई के CEO काशी विश्वनाथ ने कहा है कि, मोईन ने 28 फरवरी को वीजा के लिए आवेदन दिया था। उस आवेदन को 20 दिन हो चुके हैं। वह लगातार भारत आते रहते हैं और इसके बाद भी उसे अभी तक यात्रा की अनुमति नहीं मिली है। हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही टीम के साथ जुड़ेंगे।

उन्होंने आगे कहा- मोईन ने हमें बताया है कि वह कागजात मिलने के बाद अगली फ्लाइट से उड़ान भरेंगे। BCCI ने भी हमारी मदद के लिए इस मामले में खुद को शामिल किया है। हमें उम्मीद है कि उन्हें सोमवार, 21 मार्च तक पेपर मिल जाएंगे।

8 करोड़ में चेन्नई ने किया था रिटेन
मोईन अली ने पिछले साल अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से चेन्नई को चौथा खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 15 मैचों में 357 रन बनाने के अलावा 6 विकेट भी चटकाए थे। यही कारण भी था कि फ्रेंचाइजी ने उन्हें आईपीएल 2022 के लिए भी 8 करोड़ में रिटेन किया। IPL के ओवरऑल 15 मैचों में उन्होंने 666 रन बनाने के साथ-साथ 16 विकेट भी लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *