इमरान खान की जगह शाह महमूद कुरशी बनेंगे प्रधानमंत्री ?

इमरान खान की जगह शाह महमूद कुरशी बनेंगे प्रधानमंत्री ?

पाकिस्‍तान की सियासत में इन दिनों भूचाल आया हुआ है और प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) सरकार अल्‍पमत में आती दिख रही है। एक तरफ इमरान खान की पार्टी के करीब 24 सांसद बागी हो गए हैं, वहीं पाकिस्‍तानी सेना भी अपने ‘लाडले’ का साथ नहीं दे रही है। इस बीच सरकार को बचाने के लिए अब सत्‍तारूढ़ गठबंधन के अंदर नेतृत्‍व परिवर्तन की भी मांग तेज हो गई है। पाकिस्‍तानी मीडिया में दावा किया जा रहा है कि इमरान खान की जगह पर देश के बड़बोले विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और परवेज खटक का नाम सबसे आगे चल रहा है।

इन तमाम अटकलों के बीच शाह महमूद कुरैशी ने दावा किया है कि सत्‍तारूढ़ पार्टी इमरान खान के साथ खड़ी है और उन्‍हें हटाने का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता है। उन्‍होंने कहा कि पार्टी इमरान खान को अकेला नहीं छोड़ने जा रही है। कुरैशी जो भी दावा करें लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कुरैशी अपनी स्थिति को मजबूत करने में जुट गए हैं। एक तरफ जहां पीटीआई के बागी सांसदों पर इमरान खान से लेकर अन्‍य नेता हमलावर हैं, वहीं कुरैशी ने अभी तक नरम रुख अपना रखा है।

एमक्‍यूएम पी ने इमरान खान के भविष्‍य पर उठाए सवाल
कुरैशी ने शुक्रवार को कहा कि सिंध हाउस में बैठे बागी सांसद ठंडे दिमाग से सोचें और कहा कि पार्टी उनकी ‘वैध चिंताओं’ को सुनने के लिए तैयार है। उन्‍होंने कहा, ‘अगर वे पीटीआई के टिकट पर जीते हैं तो उनके साथ एक आशा जुड़ी हुई है। हर पार्टी के अंदर मतभेद होता है लेकिन उसे सुलझाया जा सकता है। आप विपक्ष की गोद में नहीं बैठ सकते हैं।’ इससे पहले इमरान सरकार में सहयोगी पार्टी एमक्‍यूएम पी के समन्‍वयक डॉक्‍टर खालिद मकबूल सिद्दकी ने दावा भी किया था कि विपक्ष के अविश्‍वास प्रस्‍ताव को देखते हुए लगता नहीं है कि इमरान खान सत्‍ता में बने रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *