फोर्स उतरी सड़क पर:87 बदमाशों को एक साथ भेजा जेल

फोर्स उतरी सड़क पर:87 बदमाशों को एक साथ भेजा जेल

गुरुवार को रायपुर की सड़कों पर पुलिस की टीम ने मार्च निकाला। इस मार्च के जरिए पुलिस ने रायपुर शहर के लोगों फील कराया कि खाकी वर्दी की वजह से सभी सेफ माहौल में होली मना सकेंगे। बदमाशों को यह संदेश दिया कि अगर कोई भी गड़बड़ की तो अच्छा नहीं होगा।

रायपुर के अलग-अलग थानों के इंस्पेक्टर, डीएसपी, एडिशनल एसपी रैंक के अफसर इस मार्च में शामिल हुए। मार्च रायपुर के पुलिस लाइन से शुरू होकर, बुढ़ेश्वर चौक, अग्रसेन चौक, संतोषी नगर, पचपेड़ी नाका, तेलीबांधा, पंडरी कपड़ा मार्केट, मौदहापारा, जय स्तंभ चौक, कालीबाड़ी, गोलबाजार की ओर रवाना किया गया। इस मार्च में 200 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल थे।

87 लोगों को जेल
रायपुर शहर के अलग-अलग थानों में निगरानीशुदा बदमाशों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है । इन्हें थाने बुलाकर समझाईश दी जा रही है। सर्च ऑपरेशन में कुछ के पास से चाकू मिले। कुछ एेसे भी थे जिनके बारे में पुलिस को खबर थी कि वो कुछ हुड़दंग कर सकते हैं ऐसे 60 लोगों और चाकूबाजी और अवैध शराब के धंधे से जुड़े 27 लोगों को जेल भेजा गया। 300 से अधिक बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *