अनुपम खेर बॉलीवुड का जाना माना नाम हैं। उन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सभी का दिल जीता है। वो चाहे किसी भी किरदार में रहें अपना बेस्ट देना नहीं भूलते। हाल ही में रिलीज हुई ‘द कश्मीर फाइल्स’ में अनुपम ने अपने किरदार से फिल्म में जान डाल दी है। इस फिल्म में अनुपम ने कश्मीर से पलायन करने वाले कश्मीरी पंडितों का दर्द बयां किया है। बता दें कि अनुपम ने कुछ दिन पहले ही अपना 67वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है। अब तक अनुपम खेर ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन किया है। अनुपम ऐसे पहले अभिनेता हैं, जिन्होंने भरी जवानी में पहली ही फिल्म में पर्दे पर पिता का किरदार निभाया था। लेकिन, फिल्म सारांश में अपनी एक्टिंग से अनुपम ने सभी के दिलों में अपनी जगह बना ली थी। बता दें कि उस वक्त अनुपम मात्र 28 साल के थे। लेकिन, फिल्म के डायरेक्टर महेश भट्ट ने उन्हें एक बुजुर्ग के रोल के लिए चुना था और अनुपम ने महेश भट्ट का मान रखा और फिल्म में अपनी छाप छोड़ दी।
1955 में हिमाचल प्रदेश के शिमला में जन्मे अनुपम ने हर तरह के किरदार किए हैं, चाहे किसी फिल्म में विलन की भूमिका निभाना हो या कॉमेडी करनी हो या पॉजिटिव रोल हो। अनुपम जब भी अभिनय करते हैं, तब वो अपना 100 प्रतिशत देते हैं। जिससे वो हर फिल्म में अपनी अलग पहचान बना लेते हैं। अनुपम खेर को अब तक दो बार नेशनल अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। अनुपम 500 से ज्यादा फिल्मों में अपनी छाप छोड़ चुके हैं। जिनमें से ज्यादातर फिल्में हिंदी रहीं हैं। उन्होंने अकादमी-पुरस्कार विजेता सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक में भी अपना नाम दर्ज कराया है। वहीं अनुपम ने यूएस शो न्यू एम्स्टर्डम में भी अभिनय किया है।