‘द कश्मीर फाइल्स’ ने पहले दिन वर्ल्ड वाइड कमाए 4.25 करोड़ रुपए
वहीं ‘द कश्मीर फाइल्स’ के फर्स्ट डे वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 4.25 करोड़ रुपए कमाए हैं। फिल्म की शानदार ओपनिंग ने सभी को चौंका दिया है। कश्मीरी पंडितों पर बनी इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से भी पॉजिटिव रिव्यूज मिल रहे हैं। ट्रेड एनालिस्टों को उम्मीद है कि दूसरे और तीसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में भारी इजाफा हो सकता है।
‘द कश्मीर फाइल्स’ देश में सिर्फ 561 सिनेमाघरों में हुई रिलीज
‘द कश्मीर फाइल्स’ को भारत में 561 सिनेमाघरों, 113 ओवरसीज स्क्रीन्स में रिलीज किया गया था। यह संख्या अन्य बिग बजट मूवीज के मुकाबले कम है। लेकिन इसके बावजूद फिल्म की पहले दिन की कमाई सरप्राइजिंग है। विवेक रंजन अग्नीहोत्री के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अनुपम खेर के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, प्रकाश बेलावड़ी, दर्शन कुमार, भाषा सुंबली, पुनीत इस्सर जैसे कलाकार भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं।