भारत और श्रीलंका के बीच शनिवार से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। खास बात ये हैं कि दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला ये मैच डे-नाइट टेस्ट होगा। मोहाली टेस्ट पारी और 222 रन से जीतने के बाद पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय टीम सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
ओपनिंग और नंबर 3 पर कौन खेलेगा
बेंगलुरु टेस्ट में ओपनिंग की जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल संभालते नजर आएंगे। मोहाली टेस्ट में ये दोनों प्लेयर रंग में नजर नहीं आए थे, लेकिन इस मैच में इस जोड़ी से टीम को बहुत उम्मीदें रहेगी। रोहित ने मोहाली टेस्ट में 29 और मयंक ने 33 रन बनाए थे। बेंगलुरु मयंक अग्रवाल का घरेलू मैदान भी है, ऐसे में वह जरूर पारी खेलना चाहेंगे।
नंबर 3 पर हुनमा विहारी नजर आएंगे। विहारी ने मोहाली टेस्ट की पहली पारी में विहारी ने शानदार 61 रन बनाए थे। हनुमा इस समय प्लेइंग-11 में अपनी जगह पक्की करने के लिए खेल रहे हैं और पिंक बॉल टेस्ट में भी उनके ऊपर अच्छे प्रदर्शन का दबाव रहेगा।