ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न का निधन 52 साल की उम्र में थाईलैंड के एक रिसॉर्ट में पिछले हफ्ते हुआ था। वह 52 साल के थे। अब उनकी डेड बॉडी को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना कर दिया गया है। थाइलैंड एयरपोर्ट के अनुसार वॉर्न की डेड बॉडी को भारतीय समयानुसार 10 मार्च को 6 बजकर 54 मिनट पर रवाना किया गया है। वॉर्न की अटॉप्सी रिपोर्ट में मौत की वजह नेचुरल बताई गई है।
शुक्रवार को थाईलैंड के द्वीप कोह समुई में निधन होने के बाद वॉर्न के पार्थिव शरीर को रविवार को सूरत थानी ले जाया गया था। सूरत थानी से रविवार रात उनका पार्थिव शरीर राजधानी बैंकॉक पहुंचा। यहीं से उसे ऑस्ट्रेलिया भेजा गया।
मेलबर्न में होगा अंतिम संस्कार एक लाख लोग होंगे शामिल
वॉर्न को मेलबर्न क्रिकेट मैदान (MCG) में अंतिम विदाई दी जाएगी। इस विदाई में 1 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। वॉर्न के परिवार ने कहा है कि पहले वह निजी रूप से अंतिम संस्कार करेंगे।