बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट पर अपकमिंग एपिसोड की शूटिंग के लिए पहुंचे। कपिल के शो में वो फिल्म ‘बच्चन पांडे’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। इस बार अक्षय के साथ जैकलीन फर्नांडिस, कृति सेनन और अरशद वारसी भी नजर आए। करीब एक महीने पहले की बात है जब कपिल शर्मा और अक्षय कुमार के बीच अनबन की खबरों ने सुर्खियां बटोरी थीं। लेकिन शो में अक्षय की एंट्री से यह तो साफ हो गया कि दोनों के बीच सब सही है।
क्या था मामला?
कुछ समय पहले अक्षय और कपिल के बीच दूरियां बढ़ने की खबरें आई थीं। दरअसल हुआ यह था कि अक्षय अपनी पिछली फिल्म ‘अतरंगी रे’ के प्रमोशन के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे थे। इस दौरान कपिल ने अक्षय के प्रधानमंत्री वाले इंटरव्यू का मजाक उड़ाया था। उन्होंने कहा था, “आपने इंटरव्यू में फेमस पर्सनालिटी से कौन पूछता है कि आपको आम खाना कैसे पसंद है।” बता दें 2019 में लोकसभा के दौरान अक्षय ने प्रधानमंत्री मोदी का इंटरव्यू लिया था। इसमें उन्होंने पीएम से यह सवाल पूछा था। शो में कपिल का यह मजाक अक्षय को बिल्कुल पंसद नहीं आया था।