4 दिनों में FII ने बेचे 22 हजार करोड़ के शेयर्स

4 दिनों में FII ने बेचे 22 हजार करोड़ के शेयर्स

भारतीय शेयर बाजार से विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) लगातार निकासी कर रहे हैं। मार्च के अब तक के 4 कारोबारी दिनों में इन्होंने 22 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम निकाली है। पिछले 6 महीने से लगातार यह रुझान बना हुआ है।

DII लगातार खरीदी कर रहे हैं

हालांकि इसके ठीक उलट, घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) लगातार बाजार में खरीदी कर रहे हैं। आंकड़े बताते हैं कि 2 मार्च को FII ने 4,338 करोड़ रुपए, 3 मार्च को 6,644 करोड़, 4 मार्च को 7,631 करोड़ और 7 मार्च को 7,482 करोड़ रुपए निकाले। इसी दौरान घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कुल 17,930 करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे। इसमें से सबसे ज्यादा खरीदी सोमवार यानी 7 मार्च को की गई जो 5,331 करोड़ रुपए था।

2 मार्च को 3,061 करोड़ के शेयर्स बेचे

2 मार्च को इन निवेशकों ने 3,061, 3 मार्च को 4,779 और 4 मार्च को 4,738 करोड़ रुपए के मूल्य के शेयर्स की खरीदी की। रुझान बताते हैं कि फरवरी महीने में विदेशी निवेशकों ने कुल 22,219 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे जबकि घरेलू निवेशकों ने इसी दौरान 42,084 करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *