‘नाटो और रूस के बीच लड़ाई करवाना चाहते हैं जेलेंस्की’

‘नाटो और रूस के बीच लड़ाई करवाना चाहते हैं जेलेंस्की’

 रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को कहा कि किसी तीसरे की ओर से यूक्रेन के ऊपर ‘नो फ्लाई जोन’ घोषित करने को मास्को ‘युद्ध में शामिल’ होना करार देगा। महिला पायलटों के साथ एक बैठक में शनिवार को पुतिन ने कहा कि इस दिशा में उठाए गए किसी भी कदम को रूस एक हस्तक्षेप मानेगा और रूस की सेना के प्रति खतरे के तौर पर देखेगा। उन्होंने कहा, ‘उसी क्षण हम उन्हें सैन्य संघर्ष में शामिल मानेंगे और इससे फर्क नहीं पड़ेगा कि वे किसके सदस्य हैं।’

पुतिन ने कहा कि कीव के कदम यूक्रेन के अस्तित्व को खतरे में डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर वे (कीव) जो कर रहे हैं, उसे जारी रखते हैं तो वे एक देश के रूप में यूक्रेन के भविष्य को खतरे में डाल देंगे। रूसी विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि रूस यूक्रेन में अति-राष्ट्रवादी ताकतों के साथ सहयोग करने की ब्रिटेन की इच्छा और कीव शासन को ब्रिटिश हथियारों की आपूर्ति को नहीं भूलेगा। रूसी विदेश मंत्रालय कहा, ‘आइए, यूक्रेन में कीव शासन और अति-राष्ट्रवादी ताकतों के साथ अंग्रेजों के सहयोग को याद करें। इन दिनों ब्रिटिश हथियारों की लगातार आपूर्ति हो रही है, जिनका उपयोग डोनबास की नागरिक आबादी और रूसी सेना के खिलाफ किया जा रहा है।’

‘ब्रिटिश हथियारों को नहीं भूलेगा रूस’
मास्को ने बताया कि वास्तव में लंदन ने अपनी विदेश नीति को रूसी राष्ट्रीय हितों को जितना संभव हो, उतना नुकसान पहुंचाने की तरफ मोड़ दिया है। आरटी के मुताबिक, मंत्रालय ने कहा, ‘अभी के लिए ब्रिटिश विदेश मंत्री एलिजाबेथ ट्रस अपने हमवतन से यूक्रेन के लिए लड़ने की अपील कर रही हैं और हाउस ऑफ कॉमन्स में सभी रूसियों को ब्रिटेन से बाहर भेजने के लिए कॉल कर रही हैं।’ रूसी विदेश मंत्रालय की आधिकारिक प्रतिनिधि मारिया जखारोवा ने कहा कि रूस एंग्लो-सैक्सन को देश के मामलों में हस्तक्षेप करने की अनुमति नहीं देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *