छत्तीसगढ़ के पहले और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के सबसे छोटे भाई अनिल जोगी को शुक्रवार को निधन हो गया। वह करीब 70 वर्ष के थे और पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की जानकारी अजीत जोगी के पुत्र और पूर्व विधायक अमित जोगी ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी। पिछले दो सालों में अजीत जोगी सहित उनके तीनों भाइयों का निधन हो गया है।
अमित जोगी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि आज सुबह मेरे सबसे प्रिय चाचा और पापा के सबसे छोटे भाई अनिल जोगी का स्वर्गवास हो गया। उन्होंने एक तस्वीर भी पोस्ट की है। इसमें पूरा परिवार एक साथ दिखाई दे रहा है। इसके साथ लिखा गया है कि 2020 की इस तस्वीर में आख़िरी बार तीनों भाई नया साल मनाने बिलासपुर में इकट्ठे हुए थे। 2 साल में सभी ईश्वर को प्यारे हो गए।
अमित जोगी ने आगे लिखा है कि इस कठिन समय में पूरा परिवार कुसुम चाची और बहनें निधि और नेहा के साथ है। परम पिता परमेश्वर उनकी आत्मा को शांति और हम सब परिजनों को इस अपूरणीय क्षति का सामना करने का सम्बल प्रदान करें। अनिल जोगी मध्यप्रदेश के मलाजखंड के कॉपर प्लांट में प्रोजेक्ट मैनेजर थे। वहां 25 वर्षों तक वहां उन्होंने कार्य किया फिर वीआरएस लेकर रायपुर शिफ्ट हो गए थे। उनकी दो बेटियां हैं।