यूक्रेन पर रूसी हमला बुधवार को सातवें दिन भी जारी है। खार्किव समेत कई प्रमुख शहरों में लगातार हमले हो रहे हैं। यहां 24 घंटे में हुए हमलों में 21 लोग मारे गए, 112 घायल हो गए। आज सुबह रूसी पैराट्रूपर्स ने खार्किव में एक अस्पताल पर हमला किया। वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की ने दावा किया है कि जंग में अब तक लगभग 6000 रूसी सैनिक मारे गए हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार रात कहा- यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की चाहें तो हम उन्हें वहां से निकाल सकते हैं। उनकी मर्जी है, वो चाहें तो यूक्रेन छोड़ दें या फिर वहीं रहें। हम उनकी हर मुमकिन मदद को तैयार हैं। बाइडेन का बयान बेहद अहम है, क्योंकि सोमवार को CNN ने दावा किया था कि CIA की स्पेशल यूनिट किसी भी वक्त जेलेंस्की को एयरलिफ्ट कर लेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ देर पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से बातचीत की। जंग छिड़ने के बाद दोनों नेताओं की यह दूसरी बार बातचीत थी। माना जा रहा है कि इस दौरान भारतीय लोगों की सुरक्षित वापसी पर विचार हुआ।
इंफोग्राफिक से समझिए यूक्रेन के 6 लाख शरणार्थी कितनी तादाद में किस देश में पहुंचे
जंग छिड़ने के बाद यूक्रेन के नागरिक दूसरे देशों में पलायन कर रहे हैं। यूक्रेन की सीमा से सटे पोलैंड, हंगरी, मालदोवा, रोमानिया, स्लोवाकिया और बेलारूस में सबसे ज्यादा माइग्रेशन हुआ है। हैरानी की बात यह है कि जिस रूस ने यूक्रेन पर हमला किया है, वहां से भी एक लाख से ज्यादा लोगों ने पलायन किया है। नीचे दिए ग्राफिक से समझिए, जंग शुरू होने के बाद यूक्रेन से किस देश में कितने लोगों ने पलायन किया है…