कर्नाटक के शिवमोगा में बजरंग दल कार्यकर्ता हर्ष की हत्या के मामले में आठ आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी हो चुकी है। इसकी जानकारी बुधवार को राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने दी। साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस महानिदेशक (DGP) को पत्र लिखकर पिछले पांच साल शहर के कोटे और डोड्डापेट पुलिस स्टेशन में की गई शिकायतों में पुलिस कार्यवाही की रिपोर्ट भी तलब की है।
पूछा- आए दिन हो रहे ऐसे अपराध, क्या कर रही है पुलिस
गृह मंत्री ने DGP को लिखे पत्र में कहा है कि पुलिस ने बजरंग दल कार्यकर्ता हर्ष की हत्या के मामले में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर दिया है और आगे की जांच कर रही है। यह बात स्वीकार कर ली गई है, लेकिन इस तरह के अपराध आए दिन हो रहे हैं। इन्हें रोकने के लिए पुलिस क्या कर रही है? जिले में असामाजिक और कुख्यात अपराधियों पर नजर रखने में पुलिस अधिकारी विफल रहे हैं। शहर के कोटे और डोड्डापेट पुलिस स्टेशन में पिछले पांच सालों में जितने भी मामले दर्ज हुए हैं, पुलिस ने उनमें क्या एक्शन लिया है, एक हफ्ते के अंदर पिछले सभी रिकॉर्ड समेत इसकी रिपोर्ट मुझे चाहिए।