छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सख्ती बढ़ाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि 4% से अधिक संक्रमण वाले जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया जाए। मुख्यमंत्री ने इन जिलों के कलेक्टर और एसपी को स्कूल, पुस्तकालय और आंगनबाड़ी बंद करने के भी निर्देश दिए हैं।
सीएम बघेल के निर्देश से हर ज़िले में जुलूस, रैलियों, सार्वजनिक समारोहों, सामाजिक, सांस्कृतिक और खेल आयोजनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। रेलवे स्टेशनों और सीमाओं पर COVID-19 के लिए रैंडम परीक्षण होगा। अस्पताल के बिस्तरों, दवाओं के स्टॉक और ऑक्सीजन की उपलब्धता की दैनिक रिपोर्ट देने के निर्देश भी सीएम ने दिए हैं।
कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षकों से प्रदेश के सभी एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य करने को कहा गया है। रेलवे स्टेशनों और राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की रैंडम जांच के निर्देश दिए गए हैं।जरूरी हो तो धारा 144 और महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करने को कहा गया है।
जिलों के कलेक्टर और एसपी को चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों, मॉल मालिकों, जिम, सिनेमा और थिएटर के मालिक, होटल-रेस्टोरेंट, स्वीमिंग पूल, ऑडिटोरियम, मैरिज पैलेस जैसे समूहों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए गए हैं। सीएम ने कहा है कि इन स्थानों पर एक तिहाई लोगों को ही प्रवेश दिया जाए।