रूस ने दिखाई ‘ड्रोन किलर’ ओरियन यूएवी की ताकत

रूस ने दिखाई ‘ड्रोन किलर’ ओरियन यूएवी की ताकत

मॉस्को
रूस ने यूक्रेन सीमा पर अपने नए ओरियन (Kronshtadt Orion) मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी) का सफल परीक्षण किया है। यह यूएवी देखने में अमेरिका के प्रीडेटर ड्रोन जैसा है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि इसकी ताकत कहीं ज्यादा है। रूस के ओरियन यूएवी ने टेस्ट के दौरान क्रीमिया में एक रोटरी विंग ड्रोन को सफलतापूर्वक मार गिराया है। जिसके बाद विशेषज्ञों ने ओरियन को ड्रोन किलर मशीन करार दिया है। अपने टेस्ट के दौरान ओरियन यूएवी ने दुश्मन के ड्रोन को मार गिराने के लिए एक गाइडेड मिसाइल का इस्तेमाल किया। रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि यह टेस्ट साबित करता है कि उनका ओरियन ड्रोन अब युद्ध के मैदान में दुश्मनों के ड्रोन को मार गिराने में सक्षम है।

ओरियन यूएवी की खासियत तो जानिए
रूसी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ओरियन ड्रोन की टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है। इस ड्रोन को रूस के क्रोनस्टेड समूह ने विकसित किया है। इसकी पहली उड़ान 2016 में आयोजित की गई थी और 2020 में इसे रूसी सेना में औपचारिक रूप से शामिल किया गया। रूस ने अबतक इसके 30 यूनिट का निर्माण किया है। इसका अधिकतम टेकऑफ वजन 1000 किलोग्राम और पेलोड 200 किलोग्राम का है। ओरियन ड्रोन की रेंज 250 किलोमीटर है, जबकि इसे 8,000 मीटर की अधिकतमक ऊंचाई तक ऑपरेट किया जा सकता है। यह ड्रोन एक बार उड़ान भरने के बाद हवा में 24 घंटे तक उड़ सकता है। रूस ने सीरिया में इस ड्रोन का खूब इस्तेमाल किया था। तब इसने जमीन पर कई लक्ष्यों को निशाना भी बनाया था। हालांकि, हवा से हवा में मार करने वाली इसकी ताकत बिलकुल नई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *