एडिलेड में खेले गए एशेज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 275 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। पिंक बॉल टेस्ट मैच में ENG के सामने 468 रनों का लक्ष्य था, जिसके जवाब में मेहमान टीम सिर्फ 192 रन बना सकी। क्रिस वोक्स 44 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के झाय रिचर्डसन ने कमाल की बॉलिंग करते हुए 5 विकेट हासिल किए। पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक लगाने वाले मार्नस लाबुशेन को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
बटलर नहीं बचा सके मैच
अंतिम दिन के खेल में इंग्लैंड की सारी उम्मीदें जोस बटलर पर टिकी थीं। बटलर ने भी पहले दो सेशन के खेल में कंगारू गेंदबाजों का डटकर सामने किया, लेकिन आखिरी सत्र में टीम के लिए मैच बचाने में नाकाम रहे। उन्होंने 207 गेंदों का सामने करते हुए 26 रन बनाए।
टॉप ऑर्डर ने फिर डाले हथियार
टारगेट का पीछा करते हुए मेहमान टीम की शुरुआत खराब रही थी। सिर्फ 86 के स्कोर पर इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। ओपनर हसीब हमीद 0, रोरी बर्न्स 34, कप्तान जो रूट 24, डेविड मलान 20 और ओली पॉप 4 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद टीम के लिए मैच बचाने का पूरा जिम्मा बेन स्टोक्स और जोस बटलर के कंधों पर था, पर स्टोक्स 2019 लीड्स टेस्ट के करिश्मे को दोहराने में नाकामयाब रहे और 12 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।