डेडलाइन से पहले फ्रांस छोड़ने के लिए बॉर्डर पर लगीं कतारें

डेडलाइन से पहले फ्रांस छोड़ने के लिए बॉर्डर पर लगीं कतारें

कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए फ्रांस ने ब्रिटेन से आ रहे लेागों की यात्रा पर शुक्रवार को रोक लगाने का ऐलान कर दिया है। पाबंदी लागू करने के लिए महज 24 घंटे का वक्त दिया गया। सख्ती के तहत ब्रिटेन से पर्यटन और कारोबारी यात्राएं पूरी तरह से बंद रहेगी और ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों को 24 घंटे पुरानी आरटीपीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी।

इस ऐलान के कुछ मिनट बाद ही फ्रांस में क्रिसमस मनाने पहुंचे लाखों लोग वतन वापसी के लिए जद्दोजहद करने लगे। ब्रिटेन के साथ फ्रांस से जुड़ी डोवर शहर समेत सभी सीमाओं में कारों की लाइनें लग गई। इनमें करीब 20 लाख लोग थे। ऐसी ही अफरातफरी डोवर बंदरगाह के साथ एयरपोर्ट पर भी दिखी, जहां 7 लाख लोग जमा थे।

क्रिसमस तक रोजाना 41 लाख लोगों का फ्रांस आना-जाना था

  • ब्रिटेन में 24 घंटे में रिकॉर्ड 93 हजार नए केस मिले। कोरोना विस्फोट के चलते फ्रांस ने यहां आने वाले लोगों को 48 घंटे का आइसोलेशन लागू कर दिया।
  • अचानक पाबंदी लगने से दोनों देशों के परिवारों और अन्य लोगों की यात्रा योजना प्रभावित होगी। 41 लाख लोग क्रिसमस तक रोज आने-जाने वाले थे।
  • कुछ यात्रियों ने इस कदम को राजनीतिक रूप से प्रेरित होने को लेकर सवाल खड़ा किया है।
  • यूरोपीय आयोग ने कहा कि ईयू में आने के लिए पीसीआर टेस्ट अनिवार्य किया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *