एयरफोर्स चीफ ने कहा- खतरे को आंक रही वायुसेना

एयरफोर्स चीफ ने कहा- खतरे को आंक रही वायुसेना

एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी तेलंगाना में एयरफोर्स एकेडमी की ग्रेजुएशन परेड में शामिल हुए। इस दौरान IAF चीफ ने कहा कि एयरफोर्स पाकिस्तान और चीन से होने वाले खतरों का लगातार मूल्यांकन कर रही हैं। हम स्थिति से बहुत अच्छी तरह वाकिफ हैं।

उन्होंने कहा कि चीन के साथ गतिरोध जारी है। लद्दाख में कुछ इलाकों में डिसंइंगेजमेंट हुआ है लेकिन खतरा पूरी तरह से टला नहीं है। इन इलाकों में एयरफोर्स की तैनाती जारी रहेगी। हम यहां किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं।

हैदराबाद के पास डुंडीगल में एयरफोर्स एकेडमी के ग्रेजुएशन परेड में चौधरी ने कहा कि एयरफोर्स बदलाव के दौर से गुजर रही है। एयरफोर्स में राफेल जैसे कई नए फाइटर जेट्स को शामिल किया गया है। 36 राफेल का कॉन्ट्रैक्ट था, जिसमें 32 राफेल आ चुके हैं। बचे हुए 4 में 3 एयरक्राफ्ट फरवरी में आएंगे। आखिरी एयरक्राफ्ट के कुछ ट्रायल बाकी है जो खत्म होने के बाद आएगा।

एयर चीफ मार्शल ने एयरफोर्स एकेडमी के कैडेट्स की सराहना की और कहा कि आपके हाई स्टैडंर्ड्स भविष्य में सुरक्षित और प्रभावी ऑपरेशन का आधार बनेंगे। आर्म्ड फोर्स की समृद्ध विरासत को आगे बढ़ाने के लिए एयरफोर्स को युवा अफसरों की जरूरत है। उन्होंने एयरफोर्स एकेडमी के कम्बाइन्ड ग्रेजुएशन परेड(CGP) की समीक्षा की। कोरोना की वजह से इस बार फ्लाइट कैडेट्स के माता-पिता को CGP में नहीं बुलाया गया था। परेड खत्म होने के बाद कैडेट्स ने सेलिब्रेट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *