नई दिल्ली
200 करोड़ रुपये की ठगी का आरोपी सुकेश चंद्रशेखर कोई आम ठग नहीं। तिहाड़ जेल के भीतर रहते हुए उसने रैनबैक्सी के पूर्व मालिक शिविंदर सिंह की पत्नी को जाल में फंसा लिया। सुकेश ने उनको यकीन दिलाया कि वह गृह मंत्रालय का बड़ा अधिकारी है और उनके पति की जमानत करा देगा। अदिति सिंह को उसपर यकीन हो गया और उन्होंने जैसा कहा गया, वैसे पेमेंट कर दिया। फोन के दूसरी तरफ बैठा कोई ठग है, इसका अहसास उन्हें महीनों बाद चला। पूरी कहानी में इतने ट्विस्ट हैं कि इसपर फिल्म बनाने को लेकर बॉलिवुड में मारामारी हो सकती है। सुकेश वही ठग है जिसके साथ वित्तीय लेन-देन के चलते अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही से पिछले दिनों पूछताछ हुई।
एक्सटॉर्शन केस की सिचुएशन समझिए
कभी रैनबैक्सी जैसी कंपनी का मालिक रहा कारोबारी जेल में है। जमानत की कोशिश में लगी उसकी पत्नी घंटों फोन पर किसी से पेमेंट की बात करती रहती है। उसे यकीन हो चला है कि वह भारत सरकार के बड़े अधिकारियों से बात कर रही है। यहां तक कि गृह सचिव से भी। वह गृह मंत्री से मुलाकात कराने को कहती है। उधर से फोन पर मौजूद शख्स कहता है कि अगर वह ‘कोऑपरेट’ करेगी तो वो भी होगा। वह उन पैसों की बात करती है जिनसे कुछ हासिल नहीं हुआ। वह ‘पार्टी फंड’ में दिए गए पैसों की बात करती है। उस महिला को यह अहसास होने में महीनों लग जाते हैं कि जिस शख्स से वह बात कर रही है, वह कोई अधिकारी नहीं, बल्कि एक आला दर्जे का ठग है। इस वक्त तक करोड़ों रुपये की ठगी हो चुकी थी।