टोक्यो
जापान के ओसाका शहर में एक इमारत में आग लगने से 27 लोगों के मारे जाने की आशंका है। जापान के प्रसारक ‘निप्पौन होसो क्योकाइ’ (एनएचके) ने बताया कि बाजार में आठ मंजिला इमारत की चौथी या पांचवी मंजिल पर शुक्रवार को आग लग गई। घटना में 28 लोगों के हताहत होने की आशंका है, जिनमें से 27 लोगों के हृदय या फेफड़ों ने काम करना बंद कर दिया है। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है और विस्तृत जानकारी का इंतजार है।
टीवी फुटेज में आग बुझाने के बाद दर्जनों दमकलकर्मियों को इमारत से बाहर आते देखा जा सकता है। स्थानीय मीडिया ने कहा कि इमारत की इस मंजिल पर एक क्लिनिक था जो मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं और जनरल मेडिकल केयर की सुविधाएं देता है। ओसाका फायर डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने एएफपी को बताया कि आग में घायल हुए 28 लोगों में से 27 के जीवित होने के कोई संकेत नहीं मिले हैं। फिलहाल सभी अस्पताल ले जाया जा रहा है।