नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) हर उस विकल्प को तलाश रहा है, जिससे विराट कोहली अगले साल साउथ अफ्रीका में होने वाली वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा रहे। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि विराट ने बोर्ड से वनडे के दौरान ब्रेक लेने की बात की थी। लेकिन ये बातचीत पुरानी है। इतनी पुरानी कि जब कोहली ही वनडे के कप्तान हुआ करते थे, इसलिए इसका कैप्टेंसी जाने के बाद नाराज होने से कोई लेना-देना नहीं है। फिलहाल भारतीय बोर्ड के सामने सबसे बड़ा टास्क यही बताना है कि टीम इंडिया में सब ‘ऑल इज वैल’ है।
आज दुनिया के सामने आएंगे विराट कोहली
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए गुरुवार को रवाना होने के लिए टेस्ट कप्तान विराट कोहली मुंबई में टीम होटल में क्वारंटीन हो चुके हैं। बीसीसीआई ने मंगलवार को अपनी प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी कि साउथ अफ्रीका रवानगी से पहले बुधवार को टीम इंडिया प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी और खुद कप्तान विराट पत्रकारों के सवालों के जवाब देंगे। अब उम्मीद यही जताई जा रही है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए ही विराट वनडे सीरीज में अपनी भागीदारी साफ करेंगे।