ब्रिस्बेन
एशेज सीरीज के पहले ही मुकाबले में नया बवाल होता दिख रहा है। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पारी के एक ओवर में बेन स्टोक्स ने लगातार 4 नो-बॉल की, लेकिन अंपायर की नजर एक पर भी नहीं पड़ी। चौथी गेंद पर डेविड वॉर्नर बोल्ड हुए तो नो-बॉल चेकी गई तब असलियत सामने आई। इसके बाद सभी 4 गेंदों के नो-बॉल होने की बात सामने आई। इस पर पूर्व अंपायर साइमन टफेल और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग काफी भड़के नजर आए।
पारी का 13वां करने आए बेन स्टोक्स, जो उनका पहला ओवर था, ने चौथी गेंद पर डेविड वॉर्नर को बोल्ड कर दिया। इंग्लैंड खेमे में काफी खुशी थी। हालांकि स्टोक्स के चेहरे पर दिख गया था कि कोई चूक हो गई है। उन्होंने, सेलिब्रेट नहीं किया। जी, स्टोक्स का पैर क्रीज से आगे था। यह एक नो-बॉल थी। यह अच्छी इनस्विंग बॉल थी। वॉर्नर डिफेंस में चूक गए। गेंद उनके पैड से लगकर स्टंप से जा टकराई। वॉर्नर को रुकने के लिए कहा गया यह चेक करने के लिए कहीं यह नो-बॉल तो नहीं थी। और ऐसा ही हुआ। बिग स्क्रीन पर रीप्ले आने से पहले, स्टोक्स अपने गेंदबाजी मार्क पर चले गए थे।