जब स्थानीय लोग पहुंचे तो हेलिकॉप्टर में आग लग चुकी थी

जब स्थानीय लोग पहुंचे तो हेलिकॉप्टर में आग लग चुकी थी

CDS जनरल बिपिन रावत के हलिकॉप्टर क्रैश की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को संसद में जानकारी दी। 4 मिनट के बयान में उन्होंने पूरी घटना का मिनट टु मिनट ब्योरा दिया। रक्षा मंत्री ने इस दौरान CDS रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और बाकी 11 सैन्य अफसरों को श्रद्धांजलि दी। 

‘जनरल रावत वेलिंग्टन के डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज में पहले से शेड्यूल्ड टूर पर थे। कल 11 बजकर 48 मिनट पर उनके हेलिकॉप्टर ने टेक ऑफ किया। उन्हें 12 बजकर 15 मिनट पर लैंड करना था, लेकिन 12 बजकर 08 मिनट पर उनके हेलिकॉप्टर ने ATC (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) से कॉन्टेक्ट खो दिया।

स्थानीय लोग हादसे वाली जगह पर पहुंचे, उन्होंने मिलिट्री हेलिकॉप्टर को जलते हुए देखा। टीमें भी पहुंचीं, उन्होंने क्रैश साइट से सैन्य अधिकारियों को रिकवर करने की कोशिश की। रेस्क्यू के बाद घायलों को वेलिंग्टन के मिलिट्री अस्पताल पहुंचाया गया। यहां CDS रावत और उनकी पत्नी सहित तेरह लोगों की मौत की पुष्टि हो गई।

मृतकों में ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पीएस चौहान, स्क्वॉड्रन लीडर के सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी. साई तेजा, जूनियर वारंट ऑफिसर दास, जूनियर वारंट ऑफिसर ए प्रदीप और हवलदार सतपाल शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *