भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि भारतीय क्रिकेट का स्तर ऊंचा रहे। यह जारी है और उम्मीद है कि आगे भी रहेगा। कोहली ने दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड से जीत के बाद कहा, ‘भारतीय क्रिकेट का स्तर हमेशा ऊंचा रहना चाहिए, चाहे कोई भी खेले। वर्तमान में हमारे पास युवा खिलाड़ियों की अच्छी फौज है। ऐसे में युवा जब देश के लिए खेलें तो उनके अंदर भी ऐसी मानसिकता होनी चाहिए।’
युवा खिलाड़ियों की तारीफ
विराट ने युवा खिलाड़ियों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल और मयंक अग्रवाल ने सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में शानदार प्रदर्शन किया और विपरीत परिस्थितियों में शानदार खेले। कोहली ने कहा कि मयंक ने गजब का खेल दिखाया। ऐसे महत्वपूर्ण समय में आपको दमदार प्रदर्शन करना होता है और उन्होंने ऐसा किया है। उम्मीद है कि वह अब निरंतर ऐसा करते रहेंगे।
वहीं सिराज के बारे में कहा कि उनके पास प्रतिभा और कौशल दोनों है। वह अपने हर स्पेल में एक ही ऊर्जा के साथ गेंदबाज़ी करते हैं। ऐसा लगता है कि वह अपने हर स्पेल में एक या दो विकेट निकाल सकते हैं। वहीं अक्षर पटेल एक हरफनमौला खिलाड़ी हैं, जो टीम में संतुलन लाते हैं। वह टी20 क्रिकेट में पहले से कामयाब थे और जब उन्हें टेस्ट में मौका मिला तो उन्होंने वहां भी कमाल दिखाया। वह फॉर्मेट के अनुसार ही अपने खेल में परिवर्तन भी लाते हैं, जो कि एक बेहतरीन खिलाड़ी की निशानी है।