CEO ने 3 मिनट के जूम कॉल में लिया फैसला

CEO ने 3 मिनट के जूम कॉल में लिया फैसला

जब से कोरोना शुरू हुआ है, घर से काम करने का चलन हकीकत बन गया है। मीटिंग भी अब वर्चुअल हो चुकी हैं। लेकिन सोमवार को ऐसी ही जूम मीटिंग में 900 कर्मचारियों को एक CEO ने अपनी कंपनी से निकाल दिया। जूम की मीटिंग 3 मिनट भी नहीं चल पाई।

बेटर डॉट कॉम ने ली थी मीटिंग

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूयॉर्क की बेटर डॉट कंपनी ने बुधवार को अपने कर्मचारियों की मीटिंग बुलाई थी। अमेरिका सहित कई देशों में अगले हफ्ते से हॉलिडे सीजन शुरू हो जाएगा। इसके पहले ही कर्मचारियों को मिला यह झटका हिला कर रख दिया है। आश्चर्य यह भी है कि कंपनी ने इस फैसले के बारे में कोई जानकारी या चेतावनी पहले नहीं दी थी।

इस मामले में कंपनी के एक कर्मचारी ने सोशल मीडिया पर एक छोटा सा वीडियो डाला है। इसमें उसने कहा कि उसे महज तीन मिनट में ही पिंक स्लिप दे दी गई। यानी छुट्‌टी कर दी गई। बेटर डॉट कॉम के CEO विशाल गर्ग अपने कर्मचारियों को इसी तरह से निकालने का फैसला लेते हैँ।

बॉस ने कहा, आप अनलकी ग्रुप का हिस्सा हैं

वीडियो के मुताबिक, बॉस ने कर्मचारियों से कहा कि वे एक अनलकी ग्रुप का हिस्सा हैं। आप यही नहीं सुनने जा रहे हैं। अगर आप इस कॉल पर हैं तो आपको नौकरी से भी निकाला जा रहा है। यह तुरंत ही लागू होगा। गर्ग ने कर्मचारियों को चेतावनी देकर कहा कि वह एक बुरी खबर लेकर आए हैं। कोई अच्छी खबर नहीं लाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *