यूक्रेन के साथ बढ़ते तनाव के बीच रूस ने अपने घातक बीएमपीटी टर्मिनेटर टैंक (BMPT Terminator) को सेना में कमीशन कर दिया है। सितंबर में “Zapad-2021” नाम के युद्धाभ्यास के दौरान रूसी सेना ने इस टैंक को ऑपरेशनल मंजूरी दे दी थी। सेंट्रल मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट के कमांडर कर्नल-जनरल अलेक्जेंडर लैपिन ने ऐलान किया है कि रूसी सेना ने टर्मिनेटर टैंक की पहली कंपनी (सेना की ईकाई) को यूराल में तैनात सेंट्रल मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट के 90वें गार्ड्स टैंक डिवीजन में तैनात किया गया है। 90वें गार्ड टैंक डिवीजन की यूनिट्स सेवरडलोव्स्क और चेल्याबिंस्क क्षेत्रों में तैनात हैं। सेंट्रल मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट के आर्मर्ड डिवीजन के कमांडर ने कहा कि रक्षा मंत्री के निर्णय और चीफ ऑफ जनरल स्टाफ के निर्देश पर रूसी आर्मर्ड फोर्सेज में नौ टर्मिनेटर टैंकों की पहली रेगुलर यूनिट को कमीशन किया गया है। इस कंपनी को आगे रेजिमेंट स्तर पर बनाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगले साल जून में होने वाले युद्धाभ्यास में टर्मिनेटर टैंकों को बड़े पैमाने पर शामिल किया जाएगा।
