संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने रविवार रात को इंस्टाग्राम पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ में फैन्स के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान फैन्स ने त्रिशाला से पूछा कि उनके वेडिंग प्लान्स क्या हैं? 33 साल की त्रिशाला ने कहा कि इस उम्र में डेटिंग डिजास्टर होती है। वो तब शादी कर लेंगी जब उन्हें ‘प्रॉपर जेंटलमैन’ मिल जाएगा।
त्रिशाला बोलीं, जब मुझे ऐसा सपनों का राजकुमार मिल जाएगा जो उन्हें प्यार , इज्जत और एप्रिशिएशन देगा तो मैं जरूर शादी करूंगी और मैं भी हैप्पी वाइफ और हैप्पी लाइफ की तरह रहूंगी। इसके अलावा फैन्स ने त्रिशाला से पूछा कि क्या उनका बॉलीवुड में आने का और संजय दत्त की विरासत को आगे बढ़ाने का कोई प्लान है तो त्रिशाला बोलीं, नहीं, मैं अपनी खुद की विरासत को पीछे छोड़कर जाने के लिए काम कर रही हूं।
कचरे के डिब्बे की तरह ट्रीट करता था बॉयफ्रेंड
त्रिशाला इससे पहले भी कई बार अपने रिश्तों के बारे में खुलकर बात कर चुकी हैं। इस साल फरवरी में उन्होंने सोशल मीडिया पर बॉयफ्रेंड द्वारा टॉर्चर किए जाने की कहानी बताई थी। उन्होंने कहा था कि वे एक ऐसे रिलेशनशिप में थीं, जिसमें उनके बॉयफ्रेंड ने उन्हें धीरे-धीरे अपने दोस्तों से भी दूर कर दिया था। त्रिशाला ने बताया था कि उनका बॉयफ्रेंड उन्हें कचरे के डिब्बे की तरह ट्रीट करता था।