कंगना रनोट ने हाल ही में एक सार्वजनिक मंच में कहा है कि भारत को आजादी भीख में मिली है। उनके इस विवादित बयान का नतीजा ये रहा है कि 12 नवम्बर को राजस्थान के पांच शहरों में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की कई है। कंगना पर क्रांतिकारियों का अपमान करने और संविधान का मजाक उड़ाने के आरोप लगे हैं। कई लोगों ने तो कंगना को देशद्रोही का टैग दे दिया है। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब कंगना विवादित बयान के चलते मुश्किल में फंसी हैं। इन पांच FIR से पहले भी कंगना के खिलाफ ऐसे कई केस दर्ज हो चुके हैं-
हिंसा भड़काने का आरोप
बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद हुई हिंसा को लेकर कंगना को बयान देना भारी पड़ा था। कंगना ने कहा था, ‘ये भयानक है, इस गुंडई को खत्म करने के लिए हमें इससे भी बड़े लेवल पर गुंडई दिखाने की ज़रूरत है। वो (ममता) एक दानव की तरह हैं जिसे खुला छोड़ दिया गया है। मोदी जी, उन्हें काबू करने के लिए कृपया अपना 2000 के दशक की शुरुआत वाला विराट रूप दिखाइए।’ एक्ट्रेस का ये बयान सामने आने के बाद मई 2021 में तृणमूल कांग्रेस की प्रवक्ता ऋजु दत्ता ने कोलकाता के उल्टाडांगा थाने में कंगना के खिलाफ हेट स्पीच देने की शिकायत दर्ज कराई है।
किसानों को आतंकवादी कहना पड़ा भारी
पंजाब में कृषि बिल का विरोध कर रहे किसानों को कंगना ने आंतकवादी कहकर बुलाया था। इसके बाद कर्नाटक के तुमकुर की जेएमएफसी अदालत में कंगना के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज किया गया था। एक्ट्रेस के खिलाफ यह केस आईपीसी के सेक्शन 44, 108, 153, 153 A और 504 के तहत दर्ज किया गया था।