रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की चौथी फिल्म सूर्यवंशी इन दिनों बॉक्स ऑफिस की चमक बढ़ा रही है। 5 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने पांचवें दिन ही 100 करोड़ क्लब में जगह बना ली थी, हालांकि अब 6वें दिन फिल्म की कमाई में कमी देखने मिली है।
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने हाल ही में ट्विटर के जरिए फिल्म के एक हफ्ते का कलेक्शन दिखाया है। इसके मुताबिक फिल्म ने बुधवार यानी रिलीज के 6वें दिन 9.55 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है, जिसके साथ फिल्म का भारतीय बॉक्स ऑफिस में टोटल कलेक्शन 112.36 करोड़ हो चुका है। फिल्म ने ग्लोबली 30 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है जिससे फिल्म का कुल कलेक्शन 150 करोड़ के पास पहुंच चुका है।
दूसरे वीकेंड में 150 करोड़ के पार हो सकता है फिल्म का कलेक्शन
सूर्यवंशी का मौजूदा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखकर फिल्म क्रिटिक्स का अनुमान है कि फिल्म दूसरे वीकेंड में 150 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर सकती है।
अन्नाथे को टक्कर दे रही हैं सूर्यवंशी
थलाइवा रजनीकांत की फिल्म अन्नाथे महज 7 दिनों में 200 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। फिल्म ने 70 करोड़ रुपए का ओपनिंग कलेक्शन किया था, हालांकि इसके 6वें दिन का कलेक्शन लगभग सूर्यवंशी के बराबर 9.50 करोड़ रुपए का था।