एक्ट्रेस कंगना रनोट को हाल ही में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। जिसके कारण वे पिछले कुछ दिनों से चर्चा में हैं। अब हाल ही में कंगना रनोट ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसकी वजह से वे फिर से सुर्खियों में बनीं हुईं हैं। दरअसल, कंगना ने अपने स्टेटमेंट में हिंट दी है कि वे किसी से प्यार करती हैं। साथ ही उन्होंने अपने अगले पांच साल आगे का प्लान भी बताया, जहां वह खुद को एक वाइफ और एक मां के तौर पर देखती हैं।
मुझे अपने प्रोफेशन से बहुत ज्यादा प्यार है
इसके अलावा ‘धाकड़’ एक्ट्रेस कंगना रनोट ने ‘टाइम्स नाउ समिट 2021’ में ट्विटर पर बैन किए जाने से लेकर उन दिनों की बातें भी शेयर कीं, जब ठीक से इंग्लिश नहीं बोल पाने के कारण उनकी खिंचाई की जाती थी। इस लाइव सेशन के दौरान कंगना से जब पॉलिटिक्स में जाने को लेकर सवाल किया गया, तो इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि उन्हें अपने प्रोफेशन से बहुत ज्यादा प्यार है और इसके अलावा उनका कोई और प्लान नहीं है। कंगना ने बताया कि उन्हें अपने प्रोफेशन से इसलिए प्यार है, क्योंकि यहां पैसा है, अच्छे कपड़े पहन सकते हैं, अफेयर रख सकते हैं और यहां वो सब हो सकता है जो आप चाहते हैं।