दो साल से कोरोना से जूझ रही एंटरटेंमेंट इंडस्ट्री के लिए पिछले कुछ महीने बड़ी उम्मीदों वाले गुजरे हैं। भारत में दीपावली से थिएटर्स खुले हैं लेकिन हॉलीवुड के लिए पिछले कुछ महीने काफी उत्साह से भरे रहे हैं। पिछले हफ्ते ही रिलीज हुई मार्वल्स सीरीज की फिल्म इटर्नल्स ने दुनियाभर में करीब 1200 करोड़ का बिजनेस किया है। वहीं, 30 सितंबर को रिलीज हुई जेम्स बॉण्ड सीरीज की लेटेस्ट फिल्म नो टाइम टु डाई ने 3700 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का बिजनेस अभी तक कर लिया है। भारत में भी इन फिल्मों का बिजनेस काफी अच्छा रहा है। वहीं, भारत में दीपावली पर रिलीज हुई फिल्में अक्षय कुमार की सूर्यवंशी और रजनीकांत की अन्नाथे ने भी दम तोड़ते सिनेमाघरों के बिजनेस के लिए ऑक्सीजन का काम किया है। अन्नाथे ने 5 दिन में 174 करोड़ और सूर्यवंशी ने 4 दिन में दुनियाभर में 116 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है।
14 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म वेनम- लेट देयर बी कार्नेज को दुनियाभर के साथ भारतीय दर्शकों का भी खूब प्यार मिला था। इस फिल्म ने पहले दिन ही 3.71 करोड़ का बेहतरीन ओपनिंग कलेक्शन किया था। दशहरा के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने 4 दिनों में 15 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।