बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए काफी व्यस्त हैं। दीवाली पर अपने घर वापस आने के लिए तापसी फिल्म ‘शाबाश मिठू’ के अपने शेड्यूल से मुश्किल से एक दिन की छुट्टी ले सकी हैं। वो लंदन से मुंबई अपने पेरेंट्स और बहन के साथ इस त्योहार को मनाने के लिए आ गईं हैं। इस बारे में एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान वो कहती हैं, “मेरे पेरेंट्स दिल्ली से आए थे और हर साल की तरह हमने दिवाली एक साथ मनाई है। मैं हर साल दिवाली पर रंगोली बनाती हूं। हम दीयों से घर को रोशन करते हैं, जो हमने इस बार भी किया।”
तापसी अपने घर पर दिवाली मना कर बहुत खुश हैं
तापसी आगे कहती हैं, “कुछ भी असाधारण नहीं था, हमने घर पर इसे साधारण तरीके से मनाया। मुझे लगता है कि यह एक उपलब्धि है कि हर साल, हमारे जीवन में सभी बदलावों के बावजूद, हम हमेशा दिवाली के लिए समय निकालते हैं और एक साथ रहने में सक्षम हो पाते हैं। हर किसी के जीवन में बहुत सारे बदलाव होते हैं, लेकिन जो नहीं बदला है वो यह है कि हम हर साल त्योहार के दौरान एक साथ होते हैं। वास्तव में, मेरा शूटिंग शेड्यूल बहुत टाइट है। मैं शूटिंग से केवल एक दिन की छुट्टी ले सकी, लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने दिवाली अपने घर पर सबके साथ मनाई।”
तापसी ने लंदन के फेमस लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय क्रिकेटर मिताली राज के जीवन पर आधारित फिल्म ‘शाबाश मिठू’ के एक हिस्से की शूटिंग की है।