अमिताभ बच्चन की ‘मधुशाला’ NFT को नीलामी शुरू होने के पहले ही दिन 3.13 करोड़ रुपये की बोली मिली है। अभी यह ऑक्शन 4 नवंबर तक जारी रहेगा। मतलब यह रकम और बढ़ सकती है। यह NFT में अमिताभ की आवाज़ में उनके पिता कवि हरिवंशराय बच्चन की प्रसिद्ध रचना ‘मधुशाला’ का पठन है। जिसे NFT के रूप में ढाला गया है।
क्या है NFT
NFT का मतलब है नॉन फंजीबल टोकन। किसी भी आर्ट पीस, आवाज़ वीडियो क्लिप या किसी भी और चीज को डिजिटल फॉर्मेट में ब्लॉक चेन में सुरक्षित किया जाता है। इस NFT खरीदने वाले को उसके ओरिजिनल होने का डिजिटल सर्टिफिकेट मिलता है ।
अमिताभ ने चुना ये प्लेटफॉर्म
दुनियाभर के सेलेब्स अपनी NFT कॉइन करने और ऑक्शन में भेजने की दौड़ में शामिल हैं। भारत से अमिताभ बच्चन ने ‘मधुशाला’ के पठन के अलावा अपनी कुछ सुपरहिट फिल्मों के साइन किए हुए पोस्टर और दूसरी चीजों को NFT में परिवर्तित किया है और बियॉन्ड लाइफ डॉट क्लब NFT प्लेटफार्म पर ऑक्शन के लिए पोस्ट किया है।