रजा मुराद बोले-मैं यह नहीं कहता कि हम सब बॉलीवुड वाले दूध के धुले हैं

रजा मुराद बोले-मैं यह नहीं कहता कि हम सब बॉलीवुड वाले दूध के धुले हैं

शाहरुख खान के बेटे आर्यन ड्रग्स केस में इन दिनों मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं। आर्यन की गिरफ्तारी के बाद से अब तक कई बॉलीवुड सेलेब्स ने शाहरुख, आर्यन और उनकी फैमिली का सपोर्ट किया है। अब हाल ही में दैनिक भास्कर से खास बातचीत में दिग्गज एक्टर रजा मुराद ने आर्यन केस पर अपना रिएक्शन दिया है। इस दौरान उन्होंने शाहरुख से जुड़ी कई बातें भी शेयर की हैं।

इन दिनों एक खबर सुनने-पढ़ने को मिल रही है कि कभी शाहरुख खान की मदद चंकी पांडे ने की थी, आप इंडस्ट्री में गहरी जानकारी रखते हैं, क्या यह बात सही है?
देखिए, मुझे जहां तक याद है कि कभी शाहरुख ने चंकी पांडे के साथ कोई फिल्म नहीं की। चंकी क्या मदद कर सकते हैं, मेरी यह समझ में नहीं आ रहा है। इस बात में मुझे कोई ज्यादा वजन नहीं लगा। इसका कोई तालमेल नहीं है।

शाहरुख खान के साथ ‘दिल आशना है’ फिल्म की थी, उस समय की कुछ बातें बताइए?
हां, यह पहली फिल्म थी। उनमें आत्मविश्वास तो शुरू से है। चीजों को लेकर उनकी अपनी सोच रहती है। वे जो सोचते हैं, उसे कहते भी हैं। वे किताबी बातें नहीं करते, जो सोचते-समझते हैं, वही करते हैं। सोच भी सबसे अलग है, क्योंकि सबसे अलग सोचते हैं। उनकी सोच शायद ही किसी की सोच से मेल खाए। उनके इंटरव्यू पढ़िए तो कुछ बातें ऐसी कहते हैं, जिसे न तो कभी पढ़ी और सुनी होगी। वे शुरू से ऐसे ही हैं। मुझे याद है, उन्होंने ‘दिल आशना है’ के सेट पर एक बात कही थी, जबकि उनकी एक भी फिल्म नहीं लगी थी। उन्होंने कहा था कि जब तब आप मुझे स्क्रिप्ट न भेंजे, जब स्क्रिप्ट अच्छी नहीं लगेगी, तब तक कोई फिल्म नहीं करूंगा। इस तरह शुरू से ही उनके तेवर अलग ही हैं। उनमें एनर्जी लेवल बहुत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *