खेल में हार-जीत होती रहती है, इसे खेल की तरह ही लेना चाहिए। खेल को जंग मत बनाइए। कुछ साल पहले पाकिस्तान के PM इमरान खान ने यह बयान दिया था। रविवार रात टी-20 वर्ल्ड कप में जब पाकिस्तान ने भारत को शिकस्त दी तो इमरान के मंत्री शब्दों की मर्यादा ही भूल गए और भारत-पाकिस्तान मैच को एक तरह से हिंदू-मुस्लिम रंग दे दिया।
इमरान सरकार में होम मिनिस्टर शेख रशीद ने कहा- यह पूरी दुनिया में इस्लाम और मुसलमानों की जीत है। रशीद यहीं नहीं रुके, आगे कहा- पाकिस्तान ने तो वर्ल्ड कप आज ही जीत लिया है। वैसे ये वही शेख रशीद हैं, जिनके बारे में इमरान ने कुछ साल पहले कहा था कि इन्हें तो मैं अपने ऑफिस में चपरासी भी न रखूं। अब ये खान साहब की सरकार में इंटीरियर मिनिस्टर हैं।
पहले जानिए, रशीद ने क्या कहा
रशीद ने एक वीडियो में कहा- आज सारे आलम-ए-इस्लाम में पाकिस्तान ने अपना लोहा मनवाया है। मुझे अफसोस है कि यह पहला हिंदुस्तान-पाकिस्तान मैच है जो कौमी जिम्मेदारियों की वजह से मैं मैदान में नहीं खेल (वो देखना कहना चाहते थे, लेकिन जुबान फिसल गई) पाया। आज हमारा फाइनल था और दुनिया के मुसलमान समेत भारत के मुसलमानों के जज्बात पाकिस्तान के साथ थे। सारे आलम-ए-इस्लाम को फतह मुबारक। पाकिस्तान जिंदाबाद-इस्लाम जिंदाबाद।