गुरूवार को ‘सूर्यवंशी’ का पहला गाना ‘अईला रे अईला’ लॉन्च किया गया। यह रीक्रिएटेड सॉन्ग है। फिल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया कि फिल्म में कुल तीन गाने हैं। इस गाने की मेकिंग में 500 जूनियर डांसरों ने भी अक्षय, अजय और रणवीर के साथ परफॉर्म किया है। मूल गाना अक्षय कुमार की ही फिल्म ‘खट्टा मीठा’ का है।
डायरेक्टर रोहित शेट्टी का आयडिया था कि फिल्म के मेन लीड अक्षय कुमार हैं तो क्यों न उनकी ही किसी फिल्म का पॉपुलर गाना रीक्रिएट किया जाए। फिल्म में कुल तीन गानों में से एक ‘टिप टिप बरसा पानी’ का रीक्रएशन है। ‘अईला रे अईला’ गाने की शूटिंग हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में हुई। वहां तीनों स्टार ने इसे तीन दिन में पूरा किया।
गाने की कोरियोग्राफी गणेश आचार्य ने की
सूत्रों ने दैनिक भास्कर को और स्पेसिफिक जानकारी देते हुए कहा, ‘इस गाने की शूटिंग नाइट शिफ्ट में ही की गई। ताकि आगे पोस्ट प्रोडक्शन में सीन में स्पेशल इफेक्ट्स ऐड किए जा सकें। इस गाने की कोरियोग्राफी गणेश आर्चाय ने की। यह गाना फिल्म में इंटरवल के बाद आएगा। बाकी दो गानों की कोरियोग्राफी फराह खान और रोहित शेट्टी ने मिलकर किए हैं। ‘टिप टिप बरसा पानी’ की भी शूटिंग हैदराबाद में हुई।
निर्माता उसे नेचुरल रेन में शूट करना चाहते थे, मगर तेज बारिश और तूफान के चलते उन्हें आर्टिफिशियल रेन में शूटिंग करनी पड़ी। अक्षय और कटरीना पर फिल्माए उस गाने में चार दिन लग गए थे। यह गाना भी नाइट में शूट किया गया। कुछ पोर्शन तो प्राकृतिक बरसात में हुई, मगर तेज बारिश और आंधी के चलते जिमी जिप कैमरा प्लेस करने में मुश्किलें आ रही थीं। ऐसे में आगे चलकर उसे आर्टिफिशियल रेन में शूट किया गया।