नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश को संबोधित करते हुए कोरोना वैक्सीनेशन के आंकड़े को 100 करोड़ डोज पार करने को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा कि यह महज एक आंकड़ा नहीं है बल्कि नए भारत की तस्वीर है। इतिहास के नए अध्याय की रचना है। शुक्रवार सुबह पीएम मोदी ने अचानक ट्वीट किया वह आज 10 बजे देश को संबोधित करेंगे। उनके ट्वीट के बाद से ही कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए कि पीएम मोदी अपने भाषण में क्या कोई बड़ा ऐलान करने वाले हैं, किन-किन मुद्दों पर बात कर सकते हैं आदि।
पीएम मोदी का पूरा भाषण LIVE
नमस्कार,
मेरे प्यारे देशवासियों, आज मैं अपनी बात की शुरुआत एक वेद वाक्य से करना चाहता हूं। ‘कृतं मे दक्षिणे हस्ते जयो मे सव्य आहितः ।’ इस बात को भारत के संदर्भ में देखें तो बहुत सीधा-सादा अर्थ यही है कि हमारे देश ने एक तरफ कर्तव्य का पालन किया तो दूसरी तरफ उसे बड़ी सफलता मिली।
कल 21 अक्टूबर को भारत ने 1 अरब यानी 100 करोड़ वैक्सीन डोज का कठिन लेकिन असाधारण लक्ष्य प्राप्त किया। इस उपलब्धि के पीछे 130 करोड़ देशवासियों की कर्तव्यशक्ति लगी है। इसलिए यह सफलता भारत की सफलता है, हर देशवासी की सफलता है। मैं इसके लिए हर देशवासी को हृदय से बधाई देता हूं।