हेड कोच राहुल द्रविड़ को मिलेगी 10 करोड़ सैलरी

हेड कोच राहुल द्रविड़ को मिलेगी 10 करोड़ सैलरी

नई दिल्ली
राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के साथ नई भूमिका में दिखाई देंगे। उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। द्रविड़ आईपीएल 2021 के फाइनल के लिए बीसीसीआई के मेहमानों में से एक थे और उसी दौरान उन्होंने कोच बनने के लिए ‘हां’ की। द्रविड़ का अनुबंध 2023 तक चलेगा। वह टी 20 विश्व कप 2021 के बाद यानी 14 नवंबर के बाद कार्यभार संभालेंगे। द्रविड़ वर्तमान में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख हैं और भारत के मुख्य कोच का पद संभालने से पहले वह पद छोड़ देंगे।

द्रविड़ को कोच के तौर पर भारी भरकम अनुबंध की पेशकश की गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें 10 करोड़ रुपये वेतन के रूप में मिलेंगे। यह राशि उन्हें सबसे अधिक भुगतान पाने वाला भारतीय कोच बनाती है। द्रविड़ के सहयोगी पारस म्हाम्ब्रे गेंदबाजी कोच के रूप में शामिल होंगे, जबकि विक्रम राठौर बल्लेबाजी कोच के रूप में बने रहेंगे। पारस ने अंडर-19 स्तर पर द्रविड़ के साथ काम किया है और श्रीलंका दौरे पर भी साथ गए थे। वह भारत अंडर -19 क्रिकेट टीम के मुख्य कोच थे जिसने 2020 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई।

कार्यकाल के दौरान 4 आईसीसी इवेंट में हिस्सा लेगी टीम इंडिया
द्रविड़ रवि शास्त्री की जगह लेंगे जबकि पारस भरत अरुण की जगह लेंगे। क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। द्रविड़ के नेतृत्व में टेम इंडिया संभवत: 4 ICC इवेंट खेलेगा। अगले साल टी20 वर्ल्ड कप और 2023 में 50 ओवर का वर्ल्ड कप है। इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी 2023 में होना है। बीसीसीआई उम्मीद करेगी कि वह अपनी कोचिंग में आईसीसी इवेंट जीतने का सूखा खत्म करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *