आज दुबई में तय होगा IPL का खलीफा कौन?

आज दुबई में तय होगा IPL का खलीफा कौन?

आज आईपीएल-14 के फाइनल में दो ऐसी टीमें खिताब के लिए टकराने जा रही हैं जिन्होंने जोरदार वापसी का नया पैमाना तय किया है। एक तरफ चेन्नै सुपर किंग्स की वह टीम है जो पिछले सीजन सबसे निचले पायदान पर रही थी और तीन बार की इस चैंपियन को चुका हुआ मान लिया गया था। दूसरी ओर कोलकाता नाइटराइडर्स की वह टीम है, जिसने इस सीजन पहले चरण में खेले सात में से पांच मुकाबले गंवा दिए थे और किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी कि यह टीम अंतिम चार में भी जगह बना पाएगी।

दूसरे चरण में कुल नौ में से सात मैच जीतकर इस टीम ने फाइनल में जगह बना ली। इन दोनों टीमों के कप्तानों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी-अपनी कप्तानी में अपनी राष्ट्रीय टीम को वनडे में वर्ल्ड चैंपियन बनाया है और यह अब पहली बार है जब दो वर्ल्ड कप विजेता कप्तान आईपीएल खिताब के लिए आपस में टकराएंगे। 

  • सीएसके: चेन्नै के पास दो ऐसे ओपनर हैं जो लंबी पारी खेलने में माहिर हैं। रुतुराज गायकवाड़ की निरंतरता कमाल की रही है। इस युवा खिलाड़ी ने एक शतक की मदद से अभी तक 603 रन बनाए हैं और इस सीजन सर्वाधिक रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। दूसरे ओपनर फाफ डुप्लेसिस कुल 547 रन के साथ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। अनुभवी फाफ का तजुर्बा इस अहम मुकाबले में टीम के काम आ सकता है।
  • केकेआर: कोलकाता के पास युवा ओपनिंग जोड़ी है, जो जोश और होश दोनों से काम लेना जानती है। शुभमन गिल ने इस सीजन के दूसरे लेग में कमाल की निरंतरता दिखाई है। बिना जोखिम लिए भी रन कैसे बनते हैं, गिल इसका उदाहरण पेश कर रहे हैं। वहीं उनके साथी बाएं हाथ के बैटर वेंकटेश अय्यर ने अपने अटैकिंग खेल से बोलर्स की नींद उड़ा रखी है। वह इस मुकाबले में टीम की सफलता के अहम कड़ी साबित हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *