राजकुमार राव और कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म ‘हम दो हमारे दो’ बायो बबल फॉर्मेट में शूट हुई है। यानी सारे कलाकार साथ ही सेम लोकेशन पर रहते थे। ऐसे में कलाकारों के बीच केमिस्ट्री बिल्ट अप करने में खासी आसानी हुई। साथ ही मेकर्स ने इसके जरिए यह जाहिर करने की कोशिश की है कि परिवार का निर्माण सिर्फ ब्लड रिलेशन वालों से ही नहीं होता। अनजान लोग भी कई बार आम परिवार के मुकाबले ज्यादा गहरे रिश्ते कायम कर लेते हैं। मेकर्स का दावा है कि कोरोना महामारी के माहौल में लोगों ने अपने परिवारों के साथ ज्यादा वक्त बिताया है। ऐसे में वो इस फिल्म के साथ ज्यादा रिलेट कर पाएंगे।
राजकुमार राव और कृति सेनन को ध्यान में रख कर लिखी गई कहानी
अभिषेक जैन ने कहा, “हकीकत यही है कि कहानी जब से लिखी जा रही थी, तब से ही राजकुमार और कृति, अपार शक्ति और परेश रावल… यह सब दिमाग में थे। इनके अलावा कोई दूसरा हमारे दिमाग में नहीं था। होता यह है कि लिखावट के समय एक अंदाजा रहता है कि किस एक्टर की क्या कैपेसिटी है, किस हद तक उस फिल्म को आगे ले जा सकते हैं और उसमें कितना वैल्यू एड कर सकते हैं। सौभाग्य से हमें वह लाभ भी मिल गया कि स्टार्स की डेट अवेलेबल थीं और उन्हें कहानी में इंटरेस्ट भी था।”