पाकिस्तान के न्यूक्लियर साइंटिस्ट अब्दुल कदीर खान के मंसूबों का पता चल गया होता

पाकिस्तान के न्यूक्लियर साइंटिस्ट अब्दुल कदीर खान के मंसूबों का पता चल गया होता

इजराइल के एक खोजी पत्रकार ने सनसनीखेज दावा किया है। इजराइली जर्नलिस्ट योस्सी मेलमैन ने कहा कि अगर पाकिस्तान के परमाणु वैज्ञानिक डॉ. अब्दुल कदीर खान के गलत मंसूबों का पहले ही पता चल गया होता तो मोसाद उन्हें मार चुकी होती।

हारेज अखबार में एक लेख में योस्सी मेलमैन ने लिखा कि पाकिस्तान को परमाणु शक्ति बनाने वाले अब्दुल कदीर खान ने परमाणु बम बनाने से जुड़ी गोपनीय जानकारी चोरी की और उन देशों को बेच दिया जो हमारे लिए खतरा हो सकते हैं। अगर इजराइली खुफिया एजेंसी को कदीर के इरादों का सही समय पर पता चल गया होता तो तब के मोसाद चीफ शबतई शावित उन्हें मारने के लिए तुरंत टीम भेज देते।

मोसाद चीफ ने खुद कही थी ये बात
हाऊ पाकिस्तान्स ए क्यू खान, फादर ऑफ द मुस्लिम बम, एस्केप्ड मोसाद असेसिनेशन शीर्षक वाले लेख में मेलमैन ने लिखा कि मोसाद पश्चिम एशिया में खान की यात्राओं पर नजर रख रहा था, लेकिन एक संदिग्ध परमाणु प्रसार नेटवर्क बनाने के उनकी कोशिशों को सही से पहचान नहीं सका।

उन्होंने लिखा- जैसा कि शावित ने मुझे डेढ़ दशक पहले बताया था कि मोसाद और अमान (इजराइल की सैन्य खुफिया एजेंसी) ने खान की मंशा को नहीं समझा। शावित ने बताया था कि अगर वह और उनके साथी खान की मंशा का सही-सही पता लगा लेते तो पाकिस्तानी वैज्ञानिक को मारने के लिए मोसाद की एक टीम भेजने के बारे में सोचते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *