बता दें कि एनसीबी ने क्रुज शिप पर की छापेमारी के बाद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) समेत उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट (Arbaaz Merchantt) और मुनमुन धामेचा (Munmun Dhamecha) को गिरफ्तार कर लिया था। आर्यन खान के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 27 के तहत केस दर्ज किया गया है। इन तीनों के बाद एनसीबी ने नुपूर सारिका, इश्मीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोंकर और गोमित चोपड़ा को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
एनसीबी के गिरफ्तारी मेमो के मुताबिक, छापे के बाद 13 ग्राम कोकीन, पांच ग्राम एमडी (मेफोड्रोन), 21 ग्राम चरस और एक्स्टेसी एवं 1.33 लाख रुपये नकद जब्त किए गए। इस मामले में अब तक 18 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।
वहीं आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धामेचा की एनसीबी कस्टडी आज खत्म हो रही है। तीनों को आज फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां उनकी जमानत पर सुनवाई होगी।