आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीबी आर्यन ( Aryan Khan) से ड्रग्स के इस्तेमाल को लेकर तरह-तरह के सवाल-जवाब कर रही थी और इस दौरान वह अपने आंसू रोक न सके। पूछताछ के दौरान लगातार आर्यन ( Aryan Khan) के रोने की बात सामने आई है। इस रिपोर्ट में एनसीबी के सूत्रों के हवाले से यह भी बताया गया है कि आर्यन को वहां ऑफिस में मौजूद लैंडलाइन से उनके पापा शाहरुख खान से बातचीत भी करवाई गई। खबर है कि करीब दो मिनट तक दोनों में बातचीत हुई।
बता दें कि इस मामने में पकड़े गए आर्यन ( Aryan Khan) के साथ अन्य दो आरोपियों को मेडिकल टेस्ट के बाद रविवार को एनसीबी ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। बताया गया है कि आर्यन खान ( Aryan Khan) को जब कोर्ट में ले जाया गया था तब वह काफी डरे, सहमे और परेशान दिखाई दे रहे थे। इसके बाद जब उनके वकील सतीश मानशिंदे ने उनसे बातचीत की तो आर्यन खान ( Aryan Khan) रिलैक्स दिखने लगे थे।
एनसीबी सूत्रों के मुताबिक, एनसीबी की इस पूछताछ में आर्यन ने स्वीकार किया कि वह पिछले साल से ड्रग्स का सेवन कर रहे हैं। उन्होंने भारत के बाहर भी यूके-दुबई और बाकी अन्य देशों में भी आर्यन ने ड्रग्स का सेवन किया है।