अगर आप इस त्योहारी सीजन में कार खरीदने का सोच रहे हैं तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) आपके लिए खास ऑफर लेकर आया है। SBI कार लोन की ब्याज दर पर छूट दे रहा है। फेस्टिव सीजन को देखते हुए SBI ने प्रोसेसिंग फीस भी माफ कर दी है।
योनो ऐप से अप्लाई करने पर मिलेगा ऑफर का फायदा
SBI के मुताबिक, अगर कस्टमर योनो (YONO) ऐप के जरिए लोन के लिए अप्लाई करता है तो उसे ब्याज दर में 0.50% की छूट मिलेगी। इसके अलावा ग्राहक को प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देनी होगी। SBI कार की ऑन रोड प्राइस का 90% तक लोन दे रहा है।
7.25% पर मिलेगा लोन
वैसे SBI के कार लोन की शुरुआत 7.75% से होती है। लेकिन अगर आप इस ऑफर के तहत आप लोन लेते हैं तो आपको 7.25% ब्याज दर पर मिलेगा। आप 3 से 7 साल तक के लिए लोन ले सकते हैं।