पाकिस्तान में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में फौज के एक कैप्टन की मौत हो गई। घटना खैबर पख्तूख्वा राज्य में हुई। यहां इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की सरकार है। यह हमला तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने किया। एक महीने में TTP ने 7वां हमला किया है।
दूसरी तरफ, बलूचिस्तान में सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को एक आदेश जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि उन्हें अपने मोबाइल फोन की रिंगटोन में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का स्लोगन रखना होगा।
खुफिया जानकारी पर ऑपरेशन
पाकिस्तानी सेना की तरफ से गुरुवार शाम जारी बयान में कहा गया है कि मारे गए कैप्टन का नाम सिकंदर था। 27 साल के सिकंदर अपनी यूनिट को मिली खुफिया जानकारी के बाद मिलिट्री ऑपरेशन करने गए थे। इसी दौरान पाकिस्तान तालिबान के आतंकियों ने हमला कर दिया। कुछ खबरों में कहा गया है कि सिकंदर फायरिंग के बीच फंस गए थे और आतंकियों की गोलियों का निशाना बन गए। एनकाउंटर में एक आतंकी भी मारा गया है।