सर्वाइकल कैंसर की वजह बनने वाले ह्यूमन पैपिलोमा वायरस के 9 वैरिएंट्स से बचाएगी गार्डेसिल-9

सर्वाइकल कैंसर की वजह बनने वाले ह्यूमन पैपिलोमा वायरस के 9 वैरिएंट्स से बचाएगी गार्डेसिल-9

सर्वाइकल कैंसर के मामलों को रोकने के लिए देश की पहली जेंडर न्यूट्रल HPV वैक्सीन गार्डेसिल-9 लॉन्च की गई है। इसे MSD फार्मा ने तैयार किया है। दावा किया गया है कि यह वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर की वजह बनने वाले ह्यूमन पैपिलोमा वायरस के 9 तरह के वैरिएंट्स पर असरदार साबित होगी।

वैक्सीन के नाम में न्यूट्रल जेंडर शब्द का प्रयोग किया गया है, इसका मतलब है यह लड़के और लड़कियों दोनों के लिए है। सर्वाइकल कैंसर के मामले लड़कियों में ही सामने आते हैं लेकिन इसे लड़कों को भी लगवाने की सलाह दी गई है।

क्या होता है सर्वाइकल कैंसर?
मुम्बई के जसलोक हॉस्पिटल की मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. अंजना सैनानी कहती हैं, सर्वाइकल कैंसर की वजह ह्यूमन पैपिलोमा वायरस है। एक से अधिक पार्टनर के साथ संबंध बनाने पर इस वायरस के संक्रमण का खतरा रहता है। वेजाइना से किसी तरह की ब्लीडिंग होने, अधिक लिक्विड डिस्चार्ज होने, गंध आने और सेक्स के दौरान दर्द होने पर अलर्ट हो जाएं। ऐसे लक्षण दिखने पर पैप स्मियर, सर्वाइकल बायोप्सी, पेट का अल्ट्रासाउंड कराकर इसकी जांच करा सकती हैं।

यह कैंसर लड़कियों में होता है फिर लड़कों को वैक्सीन लगवाने की सलाह क्यों?
यह वैक्सीन 9 से 26 साल की लड़कियाों और 9 से 15 साल के लड़कों को लगाई जाएगी। MSD इंडिया की एमडी रेखा ए खान का कहना है, सवाईकल कैंसर का वायरस सिर्फ महिलाओं ही नहीं, पुरुषों को भी प्रभावित करता है। इसलिए कंपनी ने न्यूट्रल जेंडर वैक्सीन लॉन्च की है, यह दोनों के लिए है। भारत में भी सर्वाइकल कैंसर के मामले कम नहीं है, इसलिए लोगों को इसकी जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *