विद्या बालन ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जलसा’ की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया कि विद्या इसमें बिजनेस टायकून के रोल में नजर आएंगी। सरल शब्दों में कहा जाए तो वो फिल्म में एक मीडिया कंपनी की मालकिन के रोल में हैं। उनके साथ फिल्म में शेफाली शाह भी हैं। वो उस बिजनेस टायकून के यहां मेड का काम करने वाली शख्स बनी हैं। फिल्म में उनके लुक के साथ प्रयोग किया गया है। फिल्म के मेकअप फ्रंट को लीड कर रही शोमा गोस्वामी ने बताया, “लुक के मामले में विद्या बालन भी काफी पर्टिकुलर हैं। उनका साफ कहना था कि मेकअप को हैवी नहीं रखना है। कॉरपोरेट वर्ल्ड की होकर भी उन्होंने अपने किरदार को तड़क भड़क से दूर रखा है। फिल्म में किसी भी आम ऑफिस गोइंग वर्कर की तरह उनका गेटअप रखा गया है। इसके बावजूद कि वो किरदार कंपनी की ओनर का है।”