विजय देवरकोंडा की ‘लाइगर’ में नजर आएंगे महान बॉक्सर माइक टायसन

विजय देवरकोंडा की ‘लाइगर’ में नजर आएंगे महान बॉक्सर माइक टायसन

साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा लंबे समय से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाइगर’ को चर्चा में बने हुए हैं। अब इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। फिल्ममेकर करन जौहर के प्रोडक्शन हाउस ‘धर्मा प्रोडक्शंस’ ने एक वीडियो जारी कर बताया है कि ‘लाइगर’ में पॉपुलर बॉक्सर माइक टायसन भी नजर आने वाले हैं। माइक टायसन एक समय पर दुनिया के नंबर-1 हेवीवेट बॉक्सर रहे हैं। इस वीडियो को फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने शेयर कर लिखा, “बड़ी खबर… विजय देवरकोंडा की लाइगर में माइक टायसन भी नजर आने वाले हैं। महान बॉक्सर टायसन फिल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार निभाएंगे।” बता दें कि साउथ के मशहूर डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में विजय देवरकोंडा के अपोजिट अनन्या पांडे नजर आने वाली हैं। फिल्म की शूटिंग अभी गोवा में चल रही है। यह फिल्म कई भाषाओं में रिलीज की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *